Article

मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिये, भाजपा लोगों को भड़का रही है - लालू यादव

 07 May 2024

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख़ लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिये। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह संविधान और लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहती है। लालू ने कहा कि भाजपा चुनावों में मुसलमानों के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने का काम कर रही है।


 


हार की वज़ह से भाजपा डरी हुई है


लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोग ‘इंडिया गठबंधन’ को वोट दे रहे हैं, इससे भाजपा ड़र गयी है। यही कारण है कि भाजपा लोगों को भड़काने का काम कर रही है। भाजपा के 400 पार वाले नारे पर लालू यादव कहते है कि भाजपा ख़ुद ही पार हो गयी है, इसलिए वे 400 पार की बातें कर रहे हैं। ‘इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर जंगलराज आ जायेगा’ वाले पीएम मोदी के आरोप पर लालू यादव कहते हैं कि भाजपा लोगों को ड़राने का काम कर रही है।



पीएम मोदी ने मुस्लिम आरक्षण पर क्या कहा


पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और ‘इंडिया गठबंधन’ पर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और पिछड़ों के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को दे दिया जायेगा। हालाँकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के इन बयानों को ‘ख़्याली कहानी’ और झूठा बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कांग्रेस के ‘न्याय घोषणापत्र’ को पढ़ने की सलाह दी है, ताकि पीएम कांग्रेस की योजनाओं और मुद्दों को समझ सके।



आरक्षण पर राहुल गाँधी


राहुल गाँधी ने अपनी चुनावी रैलियों में कई बार कहा है कि यदि गठबंधन की सरकार आती है तो वे आरक्षण की 50 फ़ीसद सीमा को हटा देंगे। उन्होंने जाति आधारित जनगणना को करने की बात कही है, ताकि सभी लोगों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण दिया जा सके। लेकिन भाजपा संविधान को ख़त्म करना चाहती है, जिससे आरक्षण को भी ख़त्म किया जा सके।

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि इस देश के लोगों को जो अधिकार मिले हैं वो संविधान की देन है। लेकिन मोदी ने संविधान को ख़त्म करने के लिए मन बना लिया है। अगर संविधान खत्म हो गया तो आपके सारे अधिकारों को छीन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान खत्म होने के बाद हिंदुस्तान पर 20-25 लोगों का राज़ होगा। जिनकी आंख आपके जंगल, जमीन और जल पर है। बीजेपी ये चीजें आपसे छीन कर 20-25 लोगों को दे रही, जो प्रधानमंत्री मोदी के मित्र है।